· तिनका तिनका डासना – कथक और ठुमरी के साथ
दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 6 मार्च को विश्व विख्यात कथक नृत्यांगना शोवना नारायण और ठुमरी गायिका कुमुद दीवान ने अपनी विधाओं – कथक नृत्य और बनारस ठुमरी की बारीकियों के साथ तिनका तिनका डासनाके कुछ अंश एकदम नए अंदाज़ में प्रस्तुत किए।
मैनें प्रस्तोता के तौर पर तिनका तिनका डासना से दर्शकों को परिचित करवाया, शोवना नारायण ने उसे नृत्य की गरिमापूर्ण अभिव्यक्ति दी और कुमुद दीवान ने तिनका तिनका डासना के थीम सांग को शास्त्रीय शैली में गाकर गाने को नई ऊंचाई दे दी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा और वाराणसी के महापौर राम गोपाल मोहल थे और विशिष्ट अतिथि थे- डॉ यामिनी कृष्णमूर्ति- प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना, डॉ शन्नो खुराना- प्रख्यात शास्त्रीय गायिका। इसे भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने प्रायोजित किया था। इस कार्यक्रम को कुमुद दीवान फाउंडेशन ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया था।
No responses yet