अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated @ 12:11 AM IST

book written by women in jail
नई दिल्ली में तिहाड़ जेल में बंद महिला कैदियों द्वारा लिखित कविता संग्रह तिनका-तिनका तिहाड़ का विमोचन मंगलवार को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में हुआ।

इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, तिहाड़ जेल की डीजी और किताब की संपादक विमला मेहरा और मशहूर लेखिका वर्तिका नंदा मौजूद रहीं।

इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि यह किताब जंजीरों में कैद महिलाओं को पढ़ने व समझने के लिए एक दस्तावेज के रूप में है। राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब में तिहाड़ के जेल नंबर छह की दुर्लभ तस्वीरें भी शामिल की गई हैं।

इस मौके पर जेल प्रशासन की ओर से तिनका-तिनका तिहाड़ नामक एक गाना भी रिलीज किया गया। यह गाना भी इसी कविता संग्रह का भाग है जिसे जेल कैदियों ने संगीत देकर अपनी आवाज दी है।

विमला मेहरा ने कहा कि हर औरत के जीवन में एक मुकाम ऐसा आता है जब उसे तय करना होता है कि वह चुप्पी साधे या जुबान खोले।

यह कविता महिला कैदियों के ऐसे पल का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कविताओं के माध्यम से महिलाओं के मन की भावनाओं को जानने व समझने का मौका मिलेगा।

http://www.amarujala.com/news/delhi/book-written-by-women-in-jail/

Categories:

Tags:

No responses yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *