Manu Sharma, Jessica Lal Case and the Days of Television Reporting

साल 1999। मनु शर्मा मामले की रिपोर्टिंग। एनडीटीवी में अपराध बीट के प्रमुख से लेकर अपराध पर पीएचडी, टीवी और अपराध पर किताबें और अब जेल के तिनके। अपराध को समझने में करीब 24 साल का सफर!

हौजखास थाने से लेकर पुलिस हेडक्वार्टर और बाद में कोर्ट की तक- मनु की रिपोर्टिंग का वह साल सीख से भरपूर था। मुझे याद है जब मनु को थाने में लाया गया था। हम सभी घंटों थाने में खड़े रहे। देर शाम तौलिए से उसे मुंह को ढक कर जब गाड़ी थाने पहुंची थी तो खबरों की आपाधापी का आलम अलग था। खबरों के चेहरे कैसे बदलते गए थे। तब रिपोर्टिंग का रोमांच, चुनौती और उसका प्रभाव अलग था।

मनु शर्मा जैसे कई मामले बार-बार यह याद दिलाते हैं कि सभी अपराध एकाएक नहीं होते। अचानक होने वाले अपराधों की तुलना में उन अपराधों की चर्चा कम होती है जिन्हें अपराधी धीरे-धीरे अपने अंदर पालता है। जिन परिवारों में आपराधिक प्रवृत्ति के बच्चे होते हैं, परिवारों को उनका पूरा इल्म होता है लेकिन वे उसे ढकते हैं या नजरंदाज करते हैं। आने वाले समय में बड़े अपराध को करने वाला शख्स बार-बार अपराध करने की अपनी प्रव़त्ति को जाहिर करता है। यकीन न हो, तो अपने आस-पास देखिए। सोचिए।

वह ऐतिहासिक था। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पहली बार तब किसी महिला पत्रकार को एक बड़े चैनल नें अपराध बीट का प्रमुख बनाया था। फिर अपराध के कितने ही नए रंगों को समझती गई। आज जब इस पोस्ट को लिख रही हूं, तो भी अपराध की एक नई परिभाषा के काम पर जुटी हूं। अपराध और अपराधी को समझने की कोशिश में जिंदगी की समझ बहुत बदली है।
अपराध और अपरधियों पर बात- किसी और दिन। तिनके वो बात लिख रहे हैं।
सोच रही हूं कि जेसिका लाल का परिवार आज क्या सोच रहा होगा।।।

लंबी कहानी है।।।

Categories:

Tags:

3 Responses

  1. Tinka Tinka & Vartika Nanda has been constantly working towards prison reforms and for the last few years, they have really managed to bring a lot of stories to the common people. The reforms done by Tinka Tinka are something very less people know about and even very few people have attempted it. Do check out this playlist to know about the journey of Tinka Tinka. The playlist contains 6 episodic series on the journey of Tinka Tinka. #tinkatinka #vartikananda #jail
    Here is the link:
    https://www.youtube.com/watch?v=l7WNc5SawGI&list=PL43VFYHVUnwDHkC6F1zE353zxKYr83zg6

  2. DR Vartika Nanda rewinds the old stories. Manu Sharma case was one of the famous case of that era. With this article, a memory of case, crime reporter vartika Nanda comes in mind. This is true BIGDE NAWAB of the influential families do these types of crime. At times they think, there influence will save them. #vartikananda#tinkatinka#jails

  3. Dr. Vartika Nanda has taken an initiative to change the thoughts of inmates as well as the outside world so that the prisoners when coming out of the jails can adjust themselves in the outside world. Also, they are accepted by the world. This is a hard task to change the thought process of he society but Vartika Nanda is moving ahead with her determination. #tinkatinka #vartikananda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *