नहीं सुनी बाहर की आवाज
अंदर शोर काफी था
इतना बड़ा संसार
हरे पेड़, सूखे सागर भी
बहुत सी झीलें, चुप्पी साधतीं नदियां
अंदर रौशनी की मेला भी, सुरंगों की गिनती कोई नहीं
अपने कई, अपनेपन से दूर भी
खिलखिलाहटें अंतहीन, नाजुक लकीरें भी
सपने भर-भर छलकते रहे
नहीं समाए अंजुरी में
इस शोर में बड़ी तेज भागी जिंदगी
अंदर का हड़प्पा-मोहनजोदाड़ो
चित्रकार-कलाकार
अंदर इतनी मछलियां, इतनी चिड़िया, इतने घोंसले
बताओ तुमसे बात कब करती
और क्यों?

Tags:

6 Responses

  1. अंदर इतनी मछलियां, इतनी चिड़िया, इतने घोंसले
    बताओ तुमसे बात कब करती
    और क्यों?

    सवाल जायज है कहीं शोर और भीड़ में बात होती है भला.
    सुन्दर रचना

Leave a Reply to 36solutions Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *